पूर्व आईएएस और आईटी दिग्गज विनीत नय्यर का निधन |

पूर्व आईएएस और आईटी दिग्गज विनीत नय्यर का निधन

पूर्व आईएएस और आईटी दिग्गज विनीत नय्यर का निधन

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 08:30 PM IST, Published Date : May 16, 2024/8:30 pm IST

मुंबई, 16 मई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के दिग्गज और पूर्व आईएएस अधिकारी विनीत नय्यर का बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

नय्यर टेक महिंद्रा के पूर्व कार्यकारी वाइस चेयरमैन थे। उन्होंने एचसीएल टेक्नोलॉजीज की कमान संभालने के पहले सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड के पहले चेयरमैन का भी दायित्व संभाला था।

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उनके निधन की सूचना देते हुए कहा कि सत्यम (अब टेक महिंद्रा) के साहसिक अधिग्रहण के पीछे नय्यर की अहम भूमिका रही थी।

नय्यर ने गहरे वित्तीय संकट में फंसी कंपनी आईएलएंडएफएस के कायापलट में भी 2019-20 के दौरान कार्यकारी वाइस चेयरमैन के तौर पर बड़ी भूमिका निभाई थी।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)