फोर्टिस मौजूदा अस्पतालों के विस्तार के लिए 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

फोर्टिस मौजूदा अस्पतालों के विस्तार के लिए 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

फोर्टिस मौजूदा अस्पतालों के विस्तार के लिए 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 07:16 PM IST, Published Date : May 28, 2024/7:16 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) फोर्टिस हेल्थकेयर अगले कुछ वर्षों में मौजूदा अस्पतालों में क्षमता विस्तार के लिए 1,300 करोड़ रुपये तक का निवेश कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता का लक्ष्य अगले कुछ साल में लगभग 2,200 रोगियों को भर्ती करने की क्षमता बढ़ाने का है।

फोर्टिस हेल्थकेयर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विवेक गोयल ने एक विश्लेषक वार्ता में कहा कि इसके लिए कुछ पूंजीगत निवेश पहले ही किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘अतिरिक्त पूंजीगत निवेश लगभग 1,200 करोड़ रुपये से 1,300 करोड़ रुपये होगा, जिसमें उपकरण भी शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाता फरीदाबाद और आनंदपुर साहिब के अस्पतालों सहित विभिन्न मौजूदा अस्पतालों में रोगियों को भर्ती करने की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रही है।

गोयल ने कहा, ‘‘फरीदाबाद में जगह उपलब्ध है और हमने विस्तार करने की योजना बनाई है… आनंदपुर में, हमने एक अलग भूखंड के साथ एक कंपनी का अधिग्रहण किया है।’’

उन्होंने कहा कि शालीमार बाग में, फोर्टिस बगल के भूखंड में एक और टावर बना रही है और इससे हमें 200 से ज्यादा बेड और मिलने चाहिए।

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक अपना मानेसर अस्पताल शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)