फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 85.71 लाख रुपये के एक और ब्याज भुगतान में चूक की |

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 85.71 लाख रुपये के एक और ब्याज भुगतान में चूक की

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 85.71 लाख रुपये के एक और ब्याज भुगतान में चूक की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : June 22, 2022/10:04 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने अपने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के लिए 85.71 लाख रुपये के ब्याज का भुगतान नहीं किया है।

एफईएल ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि भुगतान की नियत तारीख 21 जून, 2022 थी।

एफईएल ने कहा, ‘‘कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर ब्याज के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ है।’’

नवीनतम चूक 18 करोड़ रुपये की राशि के लिए जारी प्रतिभूतियों के ब्याज से जुड़ी है। इस डिबेंचर पर ब्याज दर प्रति वर्ष 9.55 प्रतिशत है।

उल्लेखनीय है कि किशोर बियानी के अगुवाई वाला फ्यूचर ग्रुप इस महीने तीसरी बार अपने ब्याज का भुगतान नहीं कर सका है।

इससे पहले, मंगलवार को कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि वह गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) मामले में 6.07 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान नहीं कर पायी है।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers