अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की आमसभा का आयोजन अगले सप्ताह |

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की आमसभा का आयोजन अगले सप्ताह

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की आमसभा का आयोजन अगले सप्ताह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 16, 2021/6:27 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की चौथी आमसभा का आयोजन वर्चुअल तरीके से 18 से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस बैठक में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण उपायों पर चर्चा होगी। साथ ही इसमें ‘वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड’ (ओएसओडब्ल्यूओजी) के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह करेंगे। आईएसए ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि बैठक में ओएसओडब्ल्यूओजी पहल के परिचालन को लेकर महत्वपूर्ण कदमों, 2030 के लिए 1,000 अरब डॉलर के सौर निवेश की रूपरेखा और वित्तीय जोखिम से बचाव की सुविधा पर भी चर्चा होगी।

आमसभा के दौरान आईएसए के विभिन्न रणनीतिक उपायों पर तकनीकी सत्रों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सौर क्षेत्र में उभरते तकनीकी मुद्दों पर भी सत्र आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अगले पांच साल के लिए आईएसए की रणनीतिक योजना पर चर्चा की जाएगी।

भाषा अजय अजय कृष्ण

कृष्ण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)