सामान्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह 13 प्रतिशत बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये रहा |

सामान्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह 13 प्रतिशत बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये रहा

सामान्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह 13 प्रतिशत बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 09:14 PM IST, Published Date : May 10, 2024/9:14 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) वित्त वर्ष 2023-24 में कम-से-कम 42 सामान्य बीमा कंपनियों ने 2,89,738 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय अर्जित की जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।

सामान्य बीमा परिषद की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गैर-जीवन बीमा उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2,56,894 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र किया था।

इसमें से 35 सामान्य बीमा कंपनियों ने एक साल पहले के 2,14,833 करोड़ रुपये की तुलना में प्रीमियम में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो 2,45,433 करोड़ रुपये रहा।

आंकड़ों से पता चलता है कि पांच एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने एक साथ वर्ष के दौरान 33,116 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र किया जो एक साल पहले के 26,244 करोड़ रुपये से 26 प्रतिशत अधिक है।

सरकारी स्वामित्व वाली दो विशेष बीमा कंपनियों- भारतीय कृषि बीमा कंपनी और भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम ने 11,189 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र किया जो वित्त वर्ष 2022-23 में एकत्र 15,817 करोड़ रुपये से 29 प्रतिशत कम है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers