जीआईसी-री का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 2,642 करोड़ रुपये |

जीआईसी-री का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 2,642 करोड़ रुपये

जीआईसी-री का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 2,642 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 09:33 PM IST, Published Date : May 28, 2024/9:33 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) जीआईसी-री का शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 2,642 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,564 करोड़ रुपये था।

जीआईसी-री ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान, कंपनी ने 8,724 रुपये का सकल प्रीमियम एकत्र किया। एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में यह 7,370 करोड़ रुपये था।

हालांकि, पुनर्बीमा कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में घटकर 9,157 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,259 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जीआईसी-री का शुद्ध मुनाफा तीन प्रतिशत बढ़कर 6,497 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 6,313 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)