गॉडफ्रे फिलिप्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 215 करोड़ रुपये |

गॉडफ्रे फिलिप्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 215 करोड़ रुपये

गॉडफ्रे फिलिप्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 215 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 06:59 PM IST, Published Date : May 30, 2024/6:59 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 46.25 प्रतिशत बढ़कर 215.12 करोड़ रुपये रहा।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 147.09 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली आय 22.86 प्रतिशत बढ़कर 1,197.13 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 974.40 करोड़ रुपये थी।

मार्च तिमाही में गॉडफ्रे फिलिप्स का कुल खर्च 21.13 प्रतिशत बढ़कर 1,052.66 करोड़ रुपये रहा।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में गॉडफ्रे फिलिप्स का शुद्ध लाभ 28.03 प्रतिशत बढ़कर 883.97 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2022-23 में यह 690.43 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 24.53 प्रतिशत बढ़कर 5,304.61 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 4,259.83 करोड़ रुपये थी।

इस बीच, एक अलग नियामकीय सूचना में, गॉडफ्रे फिलिप्स ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 56 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, मोदी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी है। यह फोर स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, टिपर और नॉर्थ पोल जैसे लोकप्रिय सिगरेट ब्रांड बनाती है।

यह फिलिप मॉरिस के साथ लाइसेंस समझौते के तहत ब्रांड मार्लबोरो का विनिर्माण और वितरण भी करती है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)