अभी और कम होगी ‘सोने की कीमत’, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट ने बतायी ये वजह …देखिए

अभी और कम होगी 'सोने की कीमत', वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट ने बतायी ये वजह ...देखिए

अभी और कम होगी ‘सोने की कीमत’, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट ने बतायी ये वजह …देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: February 25, 2021 12:31 pm IST

Gold Price: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय बजट 2021-22 में सोने पर सीमा शुल्क को घटाकर 7.5 फीसदी करने से इसके अवैध आयात यानी तस्करी में कमी आने की संभावना है क्योंकि मांग सुधरने से आधिकारिक आयात को मजबूती मिल सकती है, डब्ल्यूजीसी की ‘भारतीय सोने के बाजार पर केंद्रीय बजट का प्रभाव’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि कम सीमा शुल्क होने से सोने की तस्करी कम होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: भारत में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी विनिर्माण के लिए शाओमी ने तीन कंप…

रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के कारण होने वाले लॉजिस्टिक व्यवधानों से 2020 में अवैध आयात 80 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 20-25 टन रह गया, इसमें कहा गया है कि यह वर्ष 2021 में उड़ान प्रतिबंधों और कम सीमा शुल्क होने की वजह से आगे और प्रभावित हो सकता है।

 ⁠

वित्तमंत्री सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की है, फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है, इस तरह से अब सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी, इससे सोने और चांदी की कीमतों में कमी आएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 में सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया गया था, इसके चलते सोने के दाम काफी बढ़े हैं, इसे देखते हुए सरकार सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाएगी।

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: अब ऐसे किसानों को भी मिलेंगे पीएम किसान सम्मान निधि के 6000 रुपए, म…

वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 148 रुपये की गिरावट के साथ 46,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, चांदी की कीमत भी 886 रुपये घटकर 68,676 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसका पिछला बंद भाव 69,562 रुपये किलो था।

ये भी पढ़ें:नेक्सजेन एनर्जिया की कचरे पर आधारित एक हजार कॉम्प्रेस्ड बॉयो गैस सं…

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषकों की माने तो ‘‘सोने की वैश्विक कीमत में मंगलवार की बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में सुधार के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 148 रुपये की गिरावट आई।’’ डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 11 पैसे की मजबूती आयी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,807 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा जबकि चांदी की कीमत भी 27.63 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com