गोयल ने सिंगापुर के मंत्री से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा |

गोयल ने सिंगापुर के मंत्री से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

गोयल ने सिंगापुर के मंत्री से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : September 24, 2022/8:46 pm IST

सिंगापुर, 24 सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री थरमन षणमुगरत्नम से मुलाकात की और पारस्परिक हित वाले विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की।

गोयल ने सिंगापुर में ‘व्यवसाय गोलमेज’ बैठक में विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों और निवेशकों के साथ भी बात की और उन्हें भारत की वृद्धि में भागीदार बनने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।

उद्योग मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री एवं सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन एस से मुलाकात की और साझा हितों के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने के बारे में बात की।’’

अपनी इस यात्रा के दौरान गोयल ने सिंगापुर में भारतीय समुदाय के कारोबारी लोगों से भी मुलाकात की।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers