ग्रैन्यूल्स इंडिया का चौथी तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 130 करोड़ रुपये |

ग्रैन्यूल्स इंडिया का चौथी तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 130 करोड़ रुपये

ग्रैन्यूल्स इंडिया का चौथी तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 130 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 07:02 PM IST, Published Date : May 15, 2024/7:02 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दवा कंपनी ग्रैन्यूल्स इंडिया का 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 130 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 120 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

ग्रैन्यूल्स इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका परिचालन आय घटकर 1,176 करोड़ रुपये रह गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,195 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 405 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 517 करोड़ रुपये के आंकड़े से 22 प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय 4,512 करोड़ रुपये से घटकर 4,506 करोड़ रुपये रह गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)