एचसीएल टेक की ब्रिटिश अनुषंगी संयुक्त उद्यम में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी |

एचसीएल टेक की ब्रिटिश अनुषंगी संयुक्त उद्यम में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी

एचसीएल टेक की ब्रिटिश अनुषंगी संयुक्त उद्यम में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी

:   Modified Date:  April 2, 2024 / 09:56 PM IST, Published Date : April 2, 2024/9:56 pm IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) एचसीएल टेक्नोलॉजीज की पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी एचसीएल इन्वेस्टमेंट्स यूके ने अमेरिकी कंपनी स्टेट स्ट्रीट इंटरनेशनल के साथ संयुक्त उद्यम में अपनी समूची 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को इसकी सूचना दी। संयुक्त उद्यम में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री से अनुषंगी को 17.25 करोड़ डॉलर की राशि मिलने का अनुमान है। यह सौदा एक अप्रैल, 2024 को प्रभावी हो गया।

कंपनी ने कहा, ‘‘ब्रिटेन में बनाई गई पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एचसीएल इन्वेस्टमेंट्स यूके लिमिटेड ने अपने संयुक्त उद्यम साझेदार स्टेट स्ट्रीट इंटरनेशनल होल्डिंग्स के साथ हिस्सेदारी बिक्री का समझौता ज्ञापन किया है।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)