भारतीय विमानन बाजार में स्वस्थ, कड़ी प्रतिस्पर्धा: इंडिगो सीईओ |

भारतीय विमानन बाजार में स्वस्थ, कड़ी प्रतिस्पर्धा: इंडिगो सीईओ

भारतीय विमानन बाजार में स्वस्थ, कड़ी प्रतिस्पर्धा: इंडिगो सीईओ

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 04:47 PM IST, Published Date : March 31, 2024/4:47 pm IST

(मनोज राममोहन)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स ने कहा कि भारतीय बाजार में स्वस्थ और कड़ी प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार किराये के प्रति संवेदनशील है और यहां हवाई यात्रा की भारी मांग है।

इंडिगो के पास 60 प्रतिशत से अधिक घरेलू बाजार हिस्सेदारी है और इसके बेड़े में 360 से अधिक विमान शामिल हैं।

देश में हवाई यात्रा की भारी मांग है और एयरलाइंस नए गंतव्यों को जोड़कर अपने परिचालन का विस्तार कर रही हैं। हालांकि कुछ क्षेत्रों में खासकर व्यस्त सत्र के दौरान हवाई किराए के अधिक होने को लेकर चिंताएं भी हैं।

पीटीआई-भाषा के साथ हाल में एक साक्षात्कार के दौरान एल्बर्स ने कहा कि भारतीय बाजार में स्वस्थ और कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

इंडिगो के सीईओ ने कहा, ”भारतीय उपभोक्ता वास्तव में यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन वे किराये को लेकर संवेदनशील भी हैं। मैंने देखा है कि जब भी किसी नए मार्ग की घोषणा की जाती है, तो उपभोक्ताओं की ओर से यात्रा करने की भारी मांग होती है।”

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में एक है। यहां हर दिन औसतन 4.3-4.5 लाख यात्री सफर करते हैं। घरेलू एयरलाइंस ने 2023 में 15.20 करोड़ से अधिक यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया।

एल्बर्स ने कहा, ”भारत वास्तव में एक मूल्य संवेदनशील बाजार है, और हम कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव देखते हैं… ऐसा हम होटलों के लिए देखते हैं, हम इसे अन्य व्यवसायों और एयरलाइंस के लिए भी देखते हैं।”

उन्होंने कहा कि अगर समग्र मूल्य स्तर को देखें, तो भारत दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों की तुलना में बहुत प्रतिस्पर्धी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)