होनासा कंज्यूमर को चौथी तिमाही 30.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

होनासा कंज्यूमर को चौथी तिमाही 30.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

होनासा कंज्यूमर को चौथी तिमाही 30.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : May 23, 2024/8:04 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे एफएमसीजी ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 30.47 करोड़ रुपये रहा है।

होनासा कंज्यूमर ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 161.75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 21.46 प्रतिशत बढ़कर 471.09 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 387.85 करोड़ रुपये थी।

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 12.66 प्रतिशत बढ़कर 450.88 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)