रेपो दर में वृद्धि के बाद आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरों में किया बदलाव |

रेपो दर में वृद्धि के बाद आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरों में किया बदलाव

रेपो दर में वृद्धि के बाद आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दरों में किया बदलाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : May 5, 2022/7:48 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर में वृद्धि के फैसले के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने बाह्य मानक दर यानी रेपो आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 6.90 प्रतिशत कर दिया है।

आरबीआई ने बुधवार को मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए नीतिगत दर (रेपो) 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की। इसके बाद बैंकों ने यह फैसला किया है।

ईबीएलआर दर में वृद्धि से ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत ऋण, वाहन और आवास ऋण महंगे हो जाएंगे।

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘आईसीआईसीआई-ईबीएलआर में रेपो दर के साथ बदलाव किया जा रहा है। यह अब 8.10 प्रतिशत होगी। यह चार मई से लागू है।’

इसके अलावा सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बाह्य मानक दर आधारित ब्याज दर में संशोधन किया है।

उसने कहा, ‘खुदरा ऋण के लिए लागू बीआरएलएलआर (बड़ौदा रेपो लिंक्ड रेट) पांच मई, 2022 से 6.90 प्रतिशत कर दी गई है। इसमें आरबीआई की 4.40 प्रतिशत रेपो दर और 2.50 प्रतिशत ‘मार्कअप’ शामिल है।’

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)