आईजी इंटरनेशनल का अरुणाचल प्रदेश में कीवी उत्पादन के लिए इटली की आरके ग्रोअर्स के साथ संयुक्त उद्यम |

आईजी इंटरनेशनल का अरुणाचल प्रदेश में कीवी उत्पादन के लिए इटली की आरके ग्रोअर्स के साथ संयुक्त उद्यम

आईजी इंटरनेशनल का अरुणाचल प्रदेश में कीवी उत्पादन के लिए इटली की आरके ग्रोअर्स के साथ संयुक्त उद्यम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : April 20, 2022/7:58 pm IST

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) ताजा फलों की आयातक आईजी इंटरनेशनल ने अरुणाचल प्रदेश में ‘रेड’ और ‘गोल्ड’ कीवी के उत्पादन के लिए इटली की आरके ग्रोअर्स के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

आईजी इंटरनेशनल के निदेशक वित्त एवं परिचालन तरुण अरोड़ा ने बयान में कहा कि 50:50 अनुपात के संयुक्त उद्यम ‘फ्रेश जेनेटिक्स इंडिया’ का गठन 100 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ किया गया है। ‘‘हमारी योजना शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश में 50 हेक्टेयर में कीवी के उत्पादन की है।’’

उन्होंने कहा कि कीवी के बाद संयुक्त उद्यम अंगूर, सेब और अन्य फलों के उत्पादन पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers