इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने इंडिगो में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 3,367 करोड़ रुपये में बेची |

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने इंडिगो में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 3,367 करोड़ रुपये में बेची

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने इंडिगो में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 3,367 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  June 11, 2024 / 08:10 PM IST, Published Date : June 11, 2024/8:10 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) इंटरग्लोब एविएशन की प्रवर्तक इकाई इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये एयरलाइन में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 3,367 करोड़ रुपये में बेच दी।

बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने 77,19,573 इक्विटी शेयर बेचे, जो इंडिगो ब्रांड एयरलाइन का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन में 1.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों को 4,362.04 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 3,367.31 करोड़ रुपये बैठता है।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद कंपनी में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की शेयरधारिता 37.75 प्रतिशत से घटकर 35.76 प्रतिशत रह गई।

इस बीच, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने 31.23 लाख शेयर खरीदे, जो इंटरग्लोब एविएशन में 0.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं लगाया जा सका।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)