Investors became millionaires! The fate opened with

निवेशक बन गए करोड़पति! छप्परफाड़ रिटर्न से खुल गई किस्तम, जानें आप भी

शेयर बाजार के कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न  देकर चौंका दिया है। आज हम आपको दो ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : August 6, 2022/9:22 pm IST

 Penny Stock Return: शेयर बाजार के कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न  देकर चौंका दिया है। आज हम आपको दो ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर है – यूपीएल लिमिटेड और ल्यूपिन लिमिटेड । यूपीएल लिमिटेड और ल्यूपिन लिमिटेड इन दो शेयरों में अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले एक लाख का निवेश किया होता तो अब तक करोड़पति बन गए होते। आइए जानते हैं कैसे?

Read More:इस बैंक के खाताधारकों के लिए आई अच्छी खबर, मिलेगा अधिक ब्याज दर और…

इतिहास जानते हैं
यूपीएल लिमिटेड के शेयरों में 5 जुलाई 2002 को 1.20 रुपये से 5 अगस्त 2022 को 742.50 रुपये की तेजी आई है। यानी पिछले 20 सालों में यह 61,775.00 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, ल्यूपिन लिमिटेड के शेयर 8 जनवरी 1999 को 2.33 रुपये से बढ़कर 5 अगस्त 2022 को 669.40 रुपये पर पहुंच गया। यानी पिछले 23 सालों में इस शेयर ने 28,629.61 प्रतिशत का चौंका देने वाला मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Read More:ट्वीटर ने मानी यूजर का डाटा खतरे में, अब सफाई में कही ये बात

रुपये के हिसाब से 
आपको बता दें कि 20 साल पहले अगर किसी निवेशक ने यूपीएल लिमिटेड के शेयर में 1.20 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाते तो आज यह 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा होता। वहीं, अगर किसी निवेशक ने 23 साल पहले ल्यूपिन लिमिटेड के शेयरों में 2.33 रुपये के हिसाब से ₹1 लाख लगाया होता तो आज यह रकम ₹2.87 करोड़ होती।

Read More:भारतीय प्रवासियों को लेकर RSS का बड़ा बयान, कही ये बात

 
Flowers