तेजी के तीन दिनों में निवेशकों की पूंजी 8.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ी |

तेजी के तीन दिनों में निवेशकों की पूंजी 8.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

तेजी के तीन दिनों में निवेशकों की पूंजी 8.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

:   Modified Date:  December 15, 2023 / 08:06 PM IST, Published Date : December 15, 2023/8:06 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 8.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

शुक्रवार को बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 71,000 अंक पार कर गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 प्रतिशत उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 71,483.75 अंक पर बंद हुआ।

यह बीएसई में तेजी का लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा। इन तीन दिनों में सेंसेक्स में कुल 1,932.72 अंक यानी 2.77 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की गई।

तेजी के इस दौर में निवेशकों की पूंजी में 8,11,802.11 करोड़ रुपये का उछाल आ गया।

इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त रूप से बाजार मूल्यांकन 3,57,87,999.80 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मेहता इ्क्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर रुख और घरेलू स्तर पर राजनीतिक स्थिरता कायम रहने की उम्मीद ने निवेशक धारणा को मजबूती दी है। हालांकि तकनीकी स्तर पर अधिक लिवाली होने से आने वाले समय में सूचकांक में सुधार आ सकता है।’

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)