आईओबी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 808 करोड़ रुपये पर |

आईओबी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 808 करोड़ रुपये पर

आईओबी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 808 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 09:25 PM IST, Published Date : May 9, 2024/9:25 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 808 करोड़ रुपये हो गया है।

आईओबी ने बृहस्पतिवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजारों को दी। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 650 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 9,106 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च, 2023 में यह 6,622 करोड़ रुपये रही थी।

आलोच्य तिमाही में आईओबी की ब्याज आय बढ़कर 6,629 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,192 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सुधरकर कुल कर्ज का 3.10 प्रतिशत हो गईं जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह अनुपात 7.44 प्रतिशत था।

इसका शुद्ध एनपीए भी घटकर कर्जों का 0.57 प्रतिशत रह गया जो साल भर पहले 1.83 प्रतिशत था।

इस वजह से बैंक को फंसे कर्जों के लिए 409 करोड़ रुपये का ही प्रावधान करना पड़ा जो पिछले साल की समान अवधि में 1,028 करोड़ रुपये था।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers