इरेडा के निदेशक मंडल ने 2024-25 में 24,200 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी |

इरेडा के निदेशक मंडल ने 2024-25 में 24,200 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

इरेडा के निदेशक मंडल ने 2024-25 में 24,200 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 04:02 PM IST, Published Date : March 28, 2024/4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 24,200 करोड़ रुपये का कर्ज लेने संबंधी प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, यह कर्ज बॉन्ड, सतत ऋण माध्यम (पीडीआई), सावधि ऋण, वाणिज्यिक पत्र तथा बाहरी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये जुटाया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 24,200 करोड़ रुपये तक के कर्ज प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के 27 मार्च, 2024 के कार्यालय आदेश के जरिये मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के 15 मार्च, 2024 के आदेश से निदेशक मंडल को अवगत कराया गया। आदेश में पांच मार्च 2024 से छह महीने की अवधि के लिए, या नियमित नियुक्ति तक, या अगले आदेश तक जो भी पहले हो…. आईआरईडीए के निदेशक (वित्त) बिजय कुमार मोहंती को आईआरईडीए के निदेशक (तकनीकी) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस आदेश को निदेशक मंडल द्वारा रिकॉर्ड में लिया गया।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers