इस्मा ने सरकार से चालू सत्र में 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति मांगी |

इस्मा ने सरकार से चालू सत्र में 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति मांगी

इस्मा ने सरकार से चालू सत्र में 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति मांगी

:   Modified Date:  April 2, 2024 / 09:59 PM IST, Published Date : April 2, 2024/9:59 pm IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने सत्र के अंत में पिछला बचा स्टॉक बेहतर रहने की उम्मीद की वजह से सरकार से चालू 2023-24 के सत्र में 10 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति देने का आग्रह किया है।

एक बयान में कहा गया है कि चालू सत्र में मार्च तक चीनी का उत्पादन 302.20 लाख टन तक पहुंच गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 300.77 लाख टन था।

चीनी का मौसम अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। फिलहाल देश से चीनी के निर्यात पर अंकुश लगा हुआ है।

मार्च के मध्य में, इस्मा ने 2023-24 सत्र के लिए अपने शुद्ध चीनी उत्पादन अनुमान को संशोधित कर 320 लाख टन कर दिया था।

इस्मा ने कहा, ‘‘उपरोक्त स्थिति के बीच, इस्मा ने सरकार से चालू सत्र में 10 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति देने का अनुरोध किया है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)