आईटीसी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 5,191 करोड़ रुपये |

आईटीसी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 5,191 करोड़ रुपये

आईटीसी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 5,191 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : May 23, 2024/5:16 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) विविध कारोबार से जुड़ी आईटीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 5,190.71 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में 5,242.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईटीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 19,446.49 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की इसी तिमाही में 19,058.29 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.54 प्रतिशत बढ़कर 20,751.36 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 19,476.72 करोड़ रुपये था। परिचालन आय मामूली रूप से बढ़कर 76,840.49 करोड़ रुपये हो गई जो 2022-23 में 76,518.21 करोड़ रुपये थी।

आईटीसी ने शेयर बाजार को अलग से दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक रुपये के प्रत्येक साधारण शेयर पर 7.50 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ 29 जनवरी, 2024 को निदेशक मंडल ने 6.25 रुपये प्रति साधारण शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की थी। इसके साथ ही 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश एक रुपये के साधारण शेयर पर 13.75 रुपये बैठता है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)