जेके लक्ष्मी सीमेंट का चौथी तिमाही का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़कर 162 करोड़ रुपये पर |

जेके लक्ष्मी सीमेंट का चौथी तिमाही का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़कर 162 करोड़ रुपये पर

जेके लक्ष्मी सीमेंट का चौथी तिमाही का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़कर 162 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 08:38 PM IST, Published Date : May 23, 2024/8:38 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) जेके लक्ष्मी सीमेंट ने बृहस्पतिवार को बताया कि मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 41.13 प्रतिशत बढ़कर 162.06 करोड़ रुपये हो गया। इसमें मुख्य रूप से मात्रा के स्तर पर वृद्धि और बेहतर लागत दक्षता का योगदान रहा।

जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड (जेकेसीएल) ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 114.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 4.36 प्रतिशत घटकर 1,780.85 करोड़ रुपये रह गयी जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,862.07 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री की मात्रा 4.27 प्रतिशत घटकर 25.51 लाख टन रह गई।

तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,556.82 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की कुल आय 3.81 प्रतिशत घटकर 1,807.15 करोड़ रह गयी।

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, कंपनी की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक विनीता सिंघानिया ने कहा, ‘‘उच्च मात्रा, बेहतर उत्पाद और बिक्री मिश्रण और ईंधन लागत में कमी के कारण कंपनी की लाभप्रदता में सुधार हुआ है।’’

बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 32.17 प्रतिशत बढ़कर 487.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 369.11 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 5.22 प्रतिशत बढ़कर 6,788.47 करोड़ रुपये रही।

इस बीच, एक अलग नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में समाप्त वित्त वर्ष के लिए पांच रुपये के प्रत्येक शेयर पर 4.50 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की गई है। यह दो रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)