जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 65 प्रतिशत घटकर 1,322 करोड़ रुपये |

जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 65 प्रतिशत घटकर 1,322 करोड़ रुपये

जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 65 प्रतिशत घटकर 1,322 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 07:59 PM IST, Published Date : May 17, 2024/7:59 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) कच्चे माल की लागत और कुछ अन्य खर्चों के कारण जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 65 प्रतिशत घटकर 1,322 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 3,741 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय भी घटकर 46,511.28 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 47,427 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में इसका खर्च 44,401 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 43,170 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में, कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 8,973 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2022-23 में यह 4,139 करोड़ रुपये था।

इस दौरान आय बढ़कर 1,76,010 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2022-23 में 1,66,990 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7.30 रुपये के अंतिम लाभांश की घोषणा की।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)