महत्वपूर्ण खनिजों की जांच के लिए सीएसआईआर-एनजीआरआई के साथ 'काबिल' का समझौता |

महत्वपूर्ण खनिजों की जांच के लिए सीएसआईआर-एनजीआरआई के साथ ‘काबिल’ का समझौता

महत्वपूर्ण खनिजों की जांच के लिए सीएसआईआर-एनजीआरआई के साथ 'काबिल' का समझौता

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 10:24 PM IST, Published Date : April 24, 2024/10:24 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) विदेश में खनिजों की खोज के लिए गठित सार्वजनिक क्षेत्र के संयुक्त उद्यम खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनजीआरआई) के साथ एक समझौता किया है।

सरकार ने बुधवार को कहा कि इस समझौते के तहत महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों में भू-भौतिकीय जांच को बढ़ावा दिया जाएगा।

काबिल, खान मंत्रालय के तीन सार्वजनिक उपक्रमों – नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।

खान मंत्रालय ने कहा, ”काबिल ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों में अपनी मौजूदा परियोजनाओं और गतिविधियों को मजबूत करने के लिए भूभौतिकीय जांच के क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर-एनजीआरआई के साथ एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।”

इस साझेदारी के तहत भूभौतिकीय, भू-रासायनिक और भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, डेटा विश्लेषण, व्याख्या और मॉडलिंग, तकनीकी सहायता और सलाहकार सेवाओं पर ध्यान दिया जाएगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)