करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 456 करोड़ रुपये पर |

करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 456 करोड़ रुपये पर

करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 456 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 13, 2024 / 09:50 PM IST, Published Date : May 13, 2024/9:50 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता करूर वैश्य बैंक ने सोमवार को कहा कि बीती मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 456 करोड़ रुपये हो गया।

तमिलनाडु स्थित बैंक ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसने 338 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 2,813 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,169 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 2,185 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,768 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत बढ़कर 1,605 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 1,106 करोड़ रुपये था।

इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 9,863 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 7,675 करोड़ रुपये थी।

इस बीच करूर वैश्य बैंक के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 1.20 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में अनुमोदन के अधीन है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)