कीस्टोन रियल्टर्स ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाए |

कीस्टोन रियल्टर्स ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाए

कीस्टोन रियल्टर्स ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 07:01 PM IST, Published Date : May 28, 2024/7:01 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड ने क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस सहित संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

मुंबई स्थित कीस्टोन रियल्टर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 660 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 1,21,21,212 शेयर आवंटित किए हैं, जिनकी कुल कीमत 800 करोड़ रुपये बैठती है।

कंपनी रुस्तमजी ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियां बेचती है।

सूचना के अनुसार, पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) निर्गम 22 मई को खुला और 27 मई को बंद हुआ।

क्वॉन्ट म्यूचुअल फंड- क्वॉन्ट स्मॉल कैप फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, अनंता कैपिटल वेंचर्स फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने क्यूआईपी में हिस्सा लिया।

कीस्टोन रियल्टर्स का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.68 करोड़ रुपये रहा था। वहीं समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 112.21 करोड़ रुपये रहा।

कीस्टोन रियलटर्स मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में कई लक्जरी आवासीय परियोजनाएं विकसित कर रही है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)