किंड्रिल, डीएससीआई 25 हजार विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा पर देंगी प्रशिक्षण |

किंड्रिल, डीएससीआई 25 हजार विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा पर देंगी प्रशिक्षण

किंड्रिल, डीएससीआई 25 हजार विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा पर देंगी प्रशिक्षण

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 04:48 PM IST, Published Date : May 30, 2024/4:48 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) अमेरिका की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी किंड्रिल अगले तीन साल में 25,000 भारतीय विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा पर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके लिए उसने नैस्कॉम के उद्योग निकाय डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआई) के साथ करार किया है।

‘साइबर सैनिक’ कार्यक्रम के लिए पहली बैच को प्रशिक्षण जुलाई से दिया जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा, “साइबर सैनिक कार्यक्रम को साइबर जोखिम और ऑनलाइन शोषण जैसे साइबर खतरों से छात्रों की सुरक्षा के लिए पहली रक्षा पंक्ति के रूप में तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों को समस्याओं की रिपोर्ट करने के लिए प्रशिक्षित करेगा तथा उन्हें डिजिटल, ऑनलाइन और सोशल मीडिया चैनल पर बुरे लोगों को नाकाम करने के लिए कौशल, उपकरण और तकनीक प्रदान करेगा।”

इसमें कहा गया कि पाठ्यक्रम पूरा होने पर छात्रों को किंड्रिल और डीएससीआई से संयुक्त प्रमाणन प्राप्त होगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)