कोटक महिंद्रा बैंक का सर्वर प्रभावित होने से ग्राहकों को लेन-देन में करना पड़ा मुश्किलों का सामना |

कोटक महिंद्रा बैंक का सर्वर प्रभावित होने से ग्राहकों को लेन-देन में करना पड़ा मुश्किलों का सामना

कोटक महिंद्रा बैंक का सर्वर प्रभावित होने से ग्राहकों को लेन-देन में करना पड़ा मुश्किलों का सामना

:   Modified Date:  April 15, 2024 / 10:29 PM IST, Published Date : April 15, 2024/10:29 pm IST

मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों ने सोमवार को बैंक के सर्वर में समस्या के कारण लेन-देन में दिक्कत आने के बारे में जानकारी दी।

बैंक के ग्राहकों को सुबह यूपीआई भुगतान, पैसे निकालने और ऑनलाइन बैंकिंग जैसे लेनदेन को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने इन मुद्दों को सोशल मीडिया पर उठाया।

इस बारे में कोटक महिंद्रा बैंक ने रात 8.45 बजे सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसके ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसकी टीम इस मुद्दे को तेजी से हल करने के लिए ‘सक्रियता से काम’ कर रही है।

बैंक ने मीडिया को दिये एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए खेद है कि हमारे तकनीकी सर्वर में वर्तमान में कुछ समस्याएं आई हैं।’’

हालांकि, प्रणाली को सामान्य रूप से काम करने में लगने वाले समय के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)