बीते साल बिल्डरों ने दिल्ली-एनसीआर में 9,120 करोड़ रुपये में 415 एकड़ जमीन खरीदी |

बीते साल बिल्डरों ने दिल्ली-एनसीआर में 9,120 करोड़ रुपये में 415 एकड़ जमीन खरीदी

बीते साल बिल्डरों ने दिल्ली-एनसीआर में 9,120 करोड़ रुपये में 415 एकड़ जमीन खरीदी

:   Modified Date:  February 27, 2024 / 07:33 PM IST, Published Date : February 27, 2024/7:33 pm IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) बढ़ती मांग के बीच रियल एस्टेट डेवलपर्स ने आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं के निर्माण के लिए पिछले साल दिल्ली-एनसीआर में लगभग 9,120 करोड़ रुपये में 415 एकड़ जमीन खरीदी है। जेएलएल ने यह जानकारी दी है।

मंगलवार को एक बयान में, रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल इंडिया ने कहा, ‘‘भूमि सौदों की संख्या और क्षेत्रफल दोनों के मामले में दिल्ली-एनसीआर अग्रणी है, 36 अलग-अलग लेनदेन में लगभग 9,120 करोड़ रुपये मूल्य की 415 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

इस 415 एकड़ में से, लगभग 264 एकड़ (64 प्रतिशत) जिसका मूल्य 5,300 करोड़ रुपये से अधिक है, का अधिग्रहण गुरुग्राम में किया गया।

इसके बाद नोएडा का स्थान रहा, जहां 59 एकड़ (14 प्रतिशत) से अधिक भूमि 1,775 करोड़ रुपये में अधिग्रहीत की गई। दिल्ली, फ़रीदाबाद और सोनीपत ने बाकी योगदान दिया।

बेंगलुरु में पिछले साल करीब 305 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ, जिसकी कीमत 3,412 करोड़ रुपये थी।

मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) – जो देश का सबसे महंगा रियल एस्टेट बाजार है – में 289 एकड़ में फैले 24 अलग-अलग भूमि सौदे हुए, जिनकी कीमत 11,222 करोड़ रुपये थी।

चेन्नई में, आठ अलग-अलग सौदों में 1,220 करोड़ रुपये में 209 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया।

नागपुर, लुधियाना, अहमदाबाद और अयोध्या जैसे अन्य शहरों में प्रमुख डेवलपर्स ने भूमि अधिग्रहण का अनुभव किया।

लगभग 320 एकड़ भूमि के लेन-देन के साथ दूसरी और तीसरी क्षेणी के शहरों में अधिग्रहीत क्षेत्र के मामले में लुधियाना सबसे आगे है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)