भारत में पांच प्रतिशत से कम कंपनियां साइबर सुरक्षा जोखिमों को लेकर तैयार: सिस्को |

भारत में पांच प्रतिशत से कम कंपनियां साइबर सुरक्षा जोखिमों को लेकर तैयार: सिस्को

भारत में पांच प्रतिशत से कम कंपनियां साइबर सुरक्षा जोखिमों को लेकर तैयार: सिस्को

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 04:15 PM IST, Published Date : March 28, 2024/4:15 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) भारत में पांच प्रतिशत से भी कम कंपनियां साइबर सुरक्षा संबंधी जोखिमों को लेकर तैयार हैं। एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

इसमें कहा गया है कि इनमें से बड़ी संख्या में कंपनियों ने हालांकि स्वीकार किया है कि अगले 12-24 माह में इस तरह के जोखिमों से उनके कारोबार पर असर पड़ सकता है।

बृहस्पतिवार को जारी ‘2024 सिस्को साइबरसिक्योरिटी रेडिनेस इंडेक्स’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में केवल चार प्रतिशत कंपनिया आज के खतरों से निपटने के लिए तैयार हैं, जबकि 59 प्रतिशत संगठन ‘तैयारी के शुरुआती या प्रारंभिक चरण’ में हैं।

इसमें कहा गया कि वैश्विक स्तर पर सिर्फ तीन प्रतिशत कंपनियां साइबर सुरक्षा संबंधी जोखिमों से निपटने के लिए तैयार हैं।

इस अध्ययन में निजी क्षेत्र की 8,136 कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनमें 1,000 कंपनियां भारत की हैं।

अध्ययन से पता चला कि सर्वेक्षण में शामिल 82 प्रतिशत कंपनियों को उम्मीद है कि साइबर सुरक्षा संबंधी मामला अगले 12-24 महीनों में उनके व्यवसाय को बाधित करेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers