एलएंडटी के विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को भारत और विदेशों में मिले कई ठेके |

एलएंडटी के विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को भारत और विदेशों में मिले कई ठेके

एलएंडटी के विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को भारत और विदेशों में मिले कई ठेके

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 01:09 PM IST, Published Date : May 8, 2024/1:09 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को देश और विदेश में कई ठेके मिले हैं।

कंपनी को भारत में दो ‘फ्लोटिंग’ सौर संयंत्र स्थापित करने के ठेके मिले हैं।

विद्युत पारेषण एवं वितरण (पीटीएंडडी) इकाई को राजस्थान और कर्नाटक में सौर ऊर्जा क्षेत्रों को एकीकृत करने के लिए पारेषण लाइनें और गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन स्थापित करने के भी ठेके मिले हैं।

कंपनी को विदेश में गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन बनाने का ठेका मिला है।

संयुक्त अरब अमीरात में कंपनी को दो सबस्टेशन के निर्माण तथा संबंधित कार्यों का ठेका मिला है।

लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण व सेवाओं के कारोबार में है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)