मैक्रोटेक डेवलपर्स ने मार्च तिमाही में अपना कर्ज 55 फीसदी घटाकर 3,010 करोड़ रुपये किया |

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने मार्च तिमाही में अपना कर्ज 55 फीसदी घटाकर 3,010 करोड़ रुपये किया

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने मार्च तिमाही में अपना कर्ज 55 फीसदी घटाकर 3,010 करोड़ रुपये किया

:   Modified Date:  April 7, 2024 / 02:01 PM IST, Published Date : April 7, 2024/2:01 pm IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अपना शुद्ध कर्ज 55 फीसदी घटाकर 3,010 करोड़ रुपये कर दिया है।

कंपनी ने बताया कि उसने आंतरिक साधनों से और इक्विटी पूंजी जुटाकर कर्ज कम किया। उसका शुद्ध कर्ज 31 दिसंबर, 2023 तक 6,750 करोड़ रुपये था।

मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचता है और भारत में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में एक है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च, 2024 तक कंपनी का शुद्ध कर्ज 3,010 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछली तिमाही से 55 प्रतिशत कम है। वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में उसका शुद्ध ऋण 7,070 करोड़ रुपये था।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा कि कारोबार से अधिशेष नकदी आवक के साथ ही इक्विटी पूंजी जुटाने से कंपनी को शुद्ध ऋण कम करने में मदद मिली।

पिछले महीने मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 3,300 करोड़ रुपये जुटाए थे।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि प्रमुख निवेशकों की जोरदार दिलचस्पी के कारण क्यूआईपी कुछ घंटों में ही पूरा हो गया।

उन्होंने कहा कि इस कवायद के जरिए कंपनी की बही मजबूत हुई है और इससे लाभप्रदता में सुधार करने में भी मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)