मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 48 प्रतिशत घटकर 1,042 करोड़ रुपये पर |

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 48 प्रतिशत घटकर 1,042 करोड़ रुपये पर

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 48 प्रतिशत घटकर 1,042 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 25, 2022/6:26 am IST

Maruti Suzuki net profit : नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 47.82 प्रतिशत घटकर 1,041.8 करोड़ रुपये रह गया। इस गिरावट का मुख्य कारण मौजूदा सेमीकंडक्टर की कमी और उपयोग किये जाने वाले विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसे 1,996.7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

परिचालन से एकीकृत राजस्व तीसरी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 23,253.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 23,471.3 करोड़ रुपये था।

तीसरी तिमाही में कुल वाहन बिक्री 13.1 प्रतिशत घटकर 4,30,668 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,95,897 इकाई थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers