मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण दिन में कारोबार के दौरान चार लाख करोड़ रुपये के पार हुआ |

मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण दिन में कारोबार के दौरान चार लाख करोड़ रुपये के पार हुआ

मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण दिन में कारोबार के दौरान चार लाख करोड़ रुपये के पार हुआ

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 10:16 PM IST, Published Date : March 27, 2024/10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार मूल्यांकन (एमकैप) बुधवार को शेयर बाजार में तेजी आने के बाद दिन में कारोबार के दौरान चार लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। यह इसके बाजार पूंजी का सबसे ऊंचा स्तर है।

कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.40 प्रतिशत चढ़कर 12,550 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 3.82 प्रतिशत के उछाल के साथ 12,724.95 रुपये प्रति शेयर पर भी पहुंचा था।

वाहन विनिर्माता कंपनी का शेयर एनएसई पर 2.52 प्रतिशत बढ़कर 12,560 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4,00,075.70 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गया था। कारोबार की समाप्ति पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,94,575.23 करोड़ रुपये रहा।

शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 526.01 अंक चढ़कर 72,996.31 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 118.95 अंक चढ़कर 22,123.65 अंक पर बंद हुआ।

कंपनी बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे मूल्यवान कंपनियों में 14वें स्थान पर है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers