रेल मंत्रालय, सी-डॉट ने दूरसंचार सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिए गठजोड़ किया |

रेल मंत्रालय, सी-डॉट ने दूरसंचार सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिए गठजोड़ किया

रेल मंत्रालय, सी-डॉट ने दूरसंचार सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिए गठजोड़ किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : April 28, 2022/8:11 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) रेल मंत्रालय ने परिचालन और सुरक्षा से संबंधित दूरसंचार सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) के साथ गठजोड़ किया है। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

समझौते का उद्देश्य समन्वय और संसाधन साझा करने के लिए मंत्रालय और सी-डॉट के बीच एक सहयोगी कार्य साझेदारी स्थापित करना है।

बयान में कहा गया कि सी-डॉट और मंत्रालय, एलटीई-आर (दीर्घावधि विकास क्रम क्षमता) का उपयोग करते हुए सार्वजनिक सुरक्षा और सुरक्षा सेवाओं के लिए रेलवे में दूरसंचार के आधुनिकीकरण के लिए मिलकर काम करेंगे। इससे ट्रेनों के अंदर, ट्रेन से जमीन तक और ट्रेन से ट्रेन तक हाई-स्पीड वायरलेस वॉयस और डेटा संचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह रेलवे को ‘मेक इन इंडिया’ नीति के अनुरूप वैश्विक मानकों के अनुपालन में भी मदद करेगा।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)