नाबार्ड का अनुमान, 2022-23 में असम की ऋण क्षमता 36,292 करोड़ रुपये रहेगी |

नाबार्ड का अनुमान, 2022-23 में असम की ऋण क्षमता 36,292 करोड़ रुपये रहेगी

नाबार्ड का अनुमान, 2022-23 में असम की ऋण क्षमता 36,292 करोड़ रुपये रहेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : December 11, 2021/3:12 pm IST

गुवाहटी, 11 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए असम की ऋण क्षमता 36,292 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि असम की ऋण क्षमता में 12 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

नाबार्ड की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जारी ‘राज्य केंद्रित दस्तावेज’ रिपोर्ट के अनुसार, कुल अनुमानित ऋण क्षमता का लगभग 52 प्रतिशत कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए है। वही नाबार्ड का कहना है कि राज्य की ऋण क्षमता में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम एमएसएमई) क्षेत्र की 36 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

अधिकारी ने बताया कि इसके आधार पर ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्तीय संस्थानों द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण के लिए वार्षिक योजना तैयार की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए 18,755 करोड़ रुपये की ऋण क्षमता का अनुमान है।

वही एमएसएमई क्षेत्र के लिए 12,952 करोड़ रुपये, असंगठित क्षेत्र के लिए 1,388 करोड़ रुपये और आवास, शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों के लिए 3,197 करोड़ रुपये की ऋण क्षमता का अनुमान है।

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक बैजू कुरूप ने कहा कि हाल ही में एक संगोष्ठी आयोजित की गई थी, जिसमें जमीनी स्तर पर ऋण की मांग पर विचार किया गया था।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers