एनसीएलटी ने बायजू से राइट इश्यू बंद करने की तारीख बढ़ाने पर विचार करने को कहा |

एनसीएलटी ने बायजू से राइट इश्यू बंद करने की तारीख बढ़ाने पर विचार करने को कहा

एनसीएलटी ने बायजू से राइट इश्यू बंद करने की तारीख बढ़ाने पर विचार करने को कहा

:   Modified Date:  February 28, 2024 / 10:23 PM IST, Published Date : February 28, 2024/10:23 pm IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) एनसीएलटी ने संकट में घिरी शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू से 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर के राइट इश्यू को बंद करने की तारीख बढ़ाने पर विचार करने को कहा है।

दूसरी ओर बायजू प्रबंधन ने संकेत दिया है कि वह इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा। हालांकि, कंपनी के असंतुष्ट चल रहे निवेशकों ने निर्गम को बुधवार को बंद होने से रोकने के लिए कई तकनीकी दिक्कतें बताईं थीं।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने 27 फरवरी के एक अंतरिम आदेश में कहा कि राइट इश्यू से कंपनी को मिलने वाली धनराशि को एक ‘एस्क्रो’ (विशेष) खाते में रखना चाहिए और मामला खत्म होने तक इसे निकालना नहीं चाहिए।

मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी।

कंपनी के करीबी सूत्रों ने कहा कि राइट इश्यू बंद करने की बुधवार की समयसीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)