एनएसडीसी, आईएलओ में कौशल विकास में बेहतरी लाने को समझौता |

एनएसडीसी, आईएलओ में कौशल विकास में बेहतरी लाने को समझौता

एनएसडीसी, आईएलओ में कौशल विकास में बेहतरी लाने को समझौता

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 05:11 PM IST, Published Date : May 29, 2024/5:11 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने भारत और दुनियाभर में कौशल विकास और दैनिक जीवन में बेहतरी लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के साथ समझौता किया है।

एनएसडीसी ने बुधवार को बयान में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य दुनियाभर के व्यक्तियों को आवश्यक दक्षताओं और योग्यताओं से लैस करके उन्हें सशक्त बनाना है, जिससे रोजगार क्षमता और पर्यावरण अनुकूल आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिले।

एनएसडीसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एनएसडीसी इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक (एमडी) वेद मणि तिवारी, आईएलओ में रोजगार नीति, रोजगार सृजन एवं आजीविका विभाग के निदेशक सांगियोन ली ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

बयान में कहा गया, “यह साझेदारी उन प्रभावी नीतियों, शासन और वित्तपोषण संरचनाओं को विकसित करने के लिए समर्पित है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा देंगी।”

बयान में कहा गया, “साझेदारी का एक प्रमुख पहलू स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) का कार्यान्वयन है। यह डिजिटल परिवर्तन कौशल विकास पहल को सुव्यवस्थित करेगा, उनकी दक्षता, पहुंच और वैश्विक प्रभाव को बढ़ाएगा।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)