शेयर बाज़ार- सेंसेक्स 53, निफ्टी 28 अंकों के गिरावट के साथ हुआ बंद | nsex 53, Nifty closed with 28 points

शेयर बाज़ार- सेंसेक्स 53, निफ्टी 28 अंकों के गिरावट के साथ हुआ बंद

शेयर बाज़ार- सेंसेक्स 53, निफ्टी 28 अंकों के गिरावट के साथ हुआ बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : October 31, 2017/11:14 am IST

शेयर बाज़ार की रफ्तार फिर चार दिनों की तेजी के बाद फिर धीमी पड़ गई. मंगलवार को निफ्टी 28 अंकों के साथ बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 53 अंकों के गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 10355 के स्तर पर और सेंसेक्स 33213 के स्तर बना हुआ है.  

 

मीडकैप शेयर भी सुस्त रहे पर स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 33,213 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,335 के स्तर पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें- शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद

सोमवार को शानदार तेजी से खुला बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। वैश्विक संकेतों के कमजोर रहने के कारण भारत के बाजारों में भी दबाव देखा गया। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स करीब 53 अंकों की गिरावट के साथ खुला और निफ्टी 10,350 के करीब खुला.

 

वेब डेस्क, IBC24