एनटीसी समूह ने दो नई कारोबारी इकाइयां बनाईं |

एनटीसी समूह ने दो नई कारोबारी इकाइयां बनाईं

एनटीसी समूह ने दो नई कारोबारी इकाइयां बनाईं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : June 25, 2022/7:44 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) एनटीसी समूह ने देश में अपने परिचालन को मजबूत करने की योजना के तहत अपनी कंपनी एनटीसी लॉजिस्टिक्स के तहत दो नई इकाइयां शुरू की हैं।

कंपनी ने एक अधिकारी ने बताया कि नई इकाइयों के नाम बॉग्जोरी लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और कार्गोनिक्स एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड हैं। बॉग्जोरी लॉजिस्टिक्स मालवाहक सेवाओं मसलन हवाई मालवहन, विविध शहरों के बीच सामान लाने एवं ले जाने, गोदाम जैसी सेवाएं देगी जबकि कार्गोनिक्स एक्सप्रेस एक ही दिन में आपूर्ति करने की सेवाएं देगी।

कंपनी ने एक कार्यक्रम में 70 मीटर लंबे ट्रक ट्रेलर का भी अनावरण किया जिसे पवन-चक्की ब्लेडों के परिवहन के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers