मार्च में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या फरवरी की तुलना में 38 प्रतिशत बढ़कर 1.06 करोड़ पर |

मार्च में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या फरवरी की तुलना में 38 प्रतिशत बढ़कर 1.06 करोड़ पर

मार्च में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या फरवरी की तुलना में 38 प्रतिशत बढ़कर 1.06 करोड़ पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 20, 2022/6:53 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) देश में मार्च, 2022 के दौरान करीब 1.06 करोड़ यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की। यह आंकड़ा फरवरी की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को अपने मासिक बयान में कहा कि मार्च में सभी एयरलाइंस की सीटें भरने की दर 80 प्रतिशत से अधिक रही।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तार, गो फर्स्ट, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया की सीटों की बुकिंग दर क्रमश: 86.9 प्रतिशत, 81 प्रतिशत, 86.1 प्रतिशत, 81.4 प्रतिशत, 85 प्रतिशत और 81.3 प्रतिशत रही।

वहीं केंद्र संचालित क्षेत्रीय विमानन कंपनी अलायंस एयर की सीटों की बुकिंग 74 प्रतिशत रही।

कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले दो साल में विमानन क्षेत्र को यात्रा संबंधी पाबंदियों की मार झेलनी पड़ी है।

डीजीसीए के अनुसार, मार्च में देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अकेले 58.61 लाख घरेलू यात्रियों को हवाई यात्रा कराई। यह इस महीने में कुल घरेलू हवाई परिवहन का 54.8 प्रतिशत है। वहीं 10.44 लाख यात्रियों की संख्या के साथ गो फर्स्ट दूसरे स्थान पर रही।

इसके अलावा देश के चार प्रमुख शहरों……बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के हवाईअड्डों पर समय से उड़ानों के संचालन में 93.9 प्रतिशत के साथ इंडिगो ने सबसे अच्छा प्रर्दशन किया।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers