विदेशी बाजारों में सुधार से तेल-तिलहन कीमतें मजबूत |

विदेशी बाजारों में सुधार से तेल-तिलहन कीमतें मजबूत

विदेशी बाजारों में सुधार से तेल-तिलहन कीमतें मजबूत

:   Modified Date:  December 7, 2023 / 08:14 PM IST, Published Date : December 7, 2023/8:14 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) विदेशों में सुधार के रुख के बीच अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में देश में ‘साफ्ट आयल’ (नरम खाद्यतेलों- सोयाबीन डीगम व सूरजमुखी तेल) का आयात कम होने की संभावनाओं के कारण बृहस्पतिवार को सभी तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती देखने को मिली। इस वजह से सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल लाभ के साथ बंद हुए।

शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में मामूली सुधार है।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि पिछले दिनों बंदरगाहों पर लागत से दो-तीन रुपये किलो कम दाम पर बिकने वाले आयातित खाद्य तेलों का बेपड़ता कारोबार अब बंद हो गया है यानी आयातित तेल की लागत और बंदरगाहों का बिक्री भाव लगभग बराबर हो चला है। सॉफ्ट आयल का आयात कम रहने की आशंका के बीच अगर मांग में जरा भी सुधार हुआ तो आयात की कमी खटक सकती है।

सूत्रों ने कहा कि पिछले 20-25 दिन में विदेशों में सोयाबीन डीगम तेल के भाव 140-150 डॉलर टूटे है और अब देखा जाना बाकी रह गया है कि तेल कीमतों में आई इस गिरावट का उपभोक्ताओं को क्या लाभ मिलता है।

बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,565-5,615 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,725-6,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,600 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,325-2,600 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,750 -1,845 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,750 -1,860 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,425 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,925 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,650 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,015-5,065 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,815-4,865 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)