कृत्रिम मेधा क्षेत्र में ओपन सोर्स पारिस्थितिकी का दिख रहा असरः रेड हैट सीईओ |

कृत्रिम मेधा क्षेत्र में ओपन सोर्स पारिस्थितिकी का दिख रहा असरः रेड हैट सीईओ

कृत्रिम मेधा क्षेत्र में ओपन सोर्स पारिस्थितिकी का दिख रहा असरः रेड हैट सीईओ

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 05:23 PM IST, Published Date : May 8, 2024/5:23 pm IST

(मौमिता बख्शी चटर्जी)

डेनवर, आठ मई (भाषा) अमेरिकी दिग्गज आईबीएम से जुड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मैट हिक्स ने कहा है कि कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में मुक्त-स्रोत वाली पारिस्थितिकी का असर नजर आने लगा है और अब इसकी रफ्तार बढ़ने वाली है।

हिक्स ने ‘रेड हैट सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि रेड हैट ने भी मुक्त-स्रोत (ओपन सोर्स) वाली प्रौद्योगिकी से जुड़े समाधानों की पेशकश और एआई पर जोर देने को लेकर रणनीति बनाई है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में एआई का विकास कोई एक कंपनी नहीं करेगी और इसके बजाय विकल्पों के लचीलेपन से यह परिभाषित होगा।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में नवाचार तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह हर महीने, सप्ताह और घंटे में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओपन सोर्स और अकादमिक क्षेत्र इस नवाचार के केंद्र में हैं।

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर समाधान प्रदाता कंपनी रेड हैट के सीईओ ने कहा कि शैक्षणिक प्रगति की उच्च रफ्तार ने ओपन सोर्स और एआई मॉडल के बीच सटीक अंतर्संबंध को परिलक्षित किया है।

वर्ष 2018 में आईबीएम ने 34 अरब डॉलर के बड़े सौदे में रेड हैट का अधिग्रहण किया था। मौजूदा हालात में रेड हैट की नजर एआई व्यवसाय पर टिकी हुई है।

हिक्स ने कहा, ‘‘हम एआई की दुनिया में ओपन सोर्स पारिस्थितिकी के विस्तार का असर देख रहे हैं जो धीमा नहीं पड़ने वाला है। इसके मॉडल छोटे हो जाएंगे, प्रशिक्षण सस्ता होता जाएगा, क्षमताएं बढ़ने के साथ इस प्रौद्योगिकी से संबंधित जानकारी भी बढ़ेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एमआईटी की आज की सफलता को कल भारत में आईआईटी में विस्तार दिया जाएगा। शोधकर्ता इसे अपनी अगली अवधारणा के लिए एक माध्यम के तौर पर इस्तेमाल करेंगे।’’

इस कार्यक्रम में कंपनी ने रेड हैट एंटरप्राइज लिनक्स एआई (आरएचईएल एआई) को पेश करने की घोषणा की। यह एक बुनियादी मॉडल मंच है जो जेनरेटिव एआई (जेनएआई) मॉडल को अधिक सहजता से विकसित, परीक्षण और तैनात करने में सक्षम बनाता है।

इसके साथ ही रेड हैट लाइटस्पीड के साथ हाइब्रिड क्लाउड पोर्टफोलियो में जेनरेटिव एआई को शामिल करने की भी घोषणा की गई।

इसके साथ उद्यम एआई के इस्तेमाल को सशक्त बनाने के लिए इंटेल के साथ साझेदारी का भी ऐलान किया गया। दोनों कंपनियां हाइब्रिड क्लाउड ढांचागत संरचना में मॉडल विकास और प्रशिक्षण, मॉडल सेवा, प्रबंधन और निगरानी के लिए इंटेल एआई उत्पादों पर एआई समाधानों की आपूर्ति सुविधा देंगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)