संगठित आभूषण खुदरा विक्रेताओं के राजस्व में 2024-25 में 17-19 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद |

संगठित आभूषण खुदरा विक्रेताओं के राजस्व में 2024-25 में 17-19 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

संगठित आभूषण खुदरा विक्रेताओं के राजस्व में 2024-25 में 17-19 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 06:27 PM IST, Published Date : May 22, 2024/6:27 pm IST

मुंबई, 22 मई (भाषा) संगठित स्वर्ण आभूषण खुदरा विक्रेताओं के राजस्व में चालू वित्त वर्ष (2024-25) में सालाना आधार पर 17-19 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। सोने की कीमतों में उछाल के बाद प्राप्तियां बढ़ने से खुदरा विक्रेताओं का राजस्व भी बढ़ेगा। हालांकि, मात्रा के लिहाज से इसके स्थिर रहने की उम्मीद है। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

क्रिसिल रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि इस वित्त वर्ष में संगठित स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं के राजस्व में 17-19 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जबकि सोने की बढ़ती कीमतों के कारण मात्रा में वृद्धि स्थिर रहने की संभावना है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सोने की कीमतों में पर्याप्त वृद्धि और नए स्टोर खुलने के कारण खुदरा विक्रेताओं की कार्यशील पूंजी की जरूरत बढ़ सकती है।

संगठित क्षेत्र का बाजार में एक-तिहाई से थोड़ा अधिक हिस्सा है। शेष हिस्सा असंगठित क्षेत्र के पास है।

क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान घरेलू सोने की कीमत में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई और मार्च, 2024 के अंत तक यह 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

अप्रैल, 2024 में सोने की कीमतें लगभग 73,000 रुपये तक पहुंच गईं, क्योंकि भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच दुनियाभर के विभिन्न केंद्रीय बैंकों के साथ-साथ अंतिम उपभोक्ताओं के बीच सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में पीली धातु का आकर्षण बढ़ा।

क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक आदित्य झावर ने कहा, ‘‘ब्रांडिंग और विपणन व्यय को बढ़ाने के अलावा खुदरा विक्रेताओं द्वारा खरीदारों को अधिक छूट देने की संभावना है। इसके अलावा वे ऊंची कीमतों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उत्पाद डिजाइन और पेशकश का विस्तार करना जारी रखेंगे।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)