ओरिएंट सीमेंट का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 68 करोड़ रुपये पर |

ओरिएंट सीमेंट का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 68 करोड़ रुपये पर

ओरिएंट सीमेंट का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 68 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 07:44 PM IST, Published Date : May 1, 2024/7:44 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 1.21 प्रतिशत बढ़कर 68.19 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 67.37 करोड़ रुपये रहा था।

ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय मार्च तिमाही में 1.36 प्रतिशत बढ़कर 888.02 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 876.03 करोड़ रुपये थी।

ओसीएल का कुल खर्च मार्च तिमाही में मामूली बढ़कर 785.52 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 1.66 प्रतिशत बढ़कर 895.53 करोड़ रुपये रही।

संपूर्ण बीते वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 42.37 प्रतिशत बढ़कर 174.85 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 122.81 करोड़ रुपये था।

बीते वित्त वर्ष में ओसीएल की कुल आमदनी 8.5 प्रतिशत बढ़कर 3,200.60 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में बीते वित्त वर्ष के लिए एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 150 प्रतिशत यानी 1.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)