आईपीओ से पहले पारादीप फॉस्फेट ने एंकर निवेशकों से जुटाए 450 करोड़ रुपये |

आईपीओ से पहले पारादीप फॉस्फेट ने एंकर निवेशकों से जुटाए 450 करोड़ रुपये

आईपीओ से पहले पारादीप फॉस्फेट ने एंकर निवेशकों से जुटाए 450 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 13, 2022/10:49 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 450 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर जारी एक परिपत्र के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 42 रुपये प्रति शेयर के आधार पर कुल 10,72,66,532 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। इस तरह कुल 450.52 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है।

गोल्डमैन सैक्स, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, कुबेर इंडिया फंड, कोपथल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और सोसाइटी जेनरल एंकर निवेशकों में से हैं।

आईपीओ के तहत 1,004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 11.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे।

इसके लिए मूल्य दायरा 39-42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के माध्यम से सरकार कंपनी में अपनी 19.55 प्रतिशत की अपनी समूची हिस्सेदारी बेचेगी। आईपीओ 19 मई को बंद होगा।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)