पेटीएम का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 761 करोड़ रुपये हुआ |

पेटीएम का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 761 करोड़ रुपये हुआ

पेटीएम का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 761 करोड़ रुपये हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : May 20, 2022/11:02 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को बताया कि मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में उसका संचयी घाटा बढ़कर 761.4 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 441.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, वन97 कम्युनिकेशंस का संचयी घाटा दिसंबर 2021 तिमाही में 778.4 करोड़ रुपये था।

पेटीएम ने भरोसा जताया कि वह सितंबर 2023 तक परिचालन ब्रेकईवेन हासिल कर लेगी।

कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में लगभग 89 प्रतिशत बढ़कर 1,540.9 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 815.3 करोड़ रुपये थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers