फोन-पे उपयोगकर्ता अब नियो-पे टर्मिनल के जरिये यूएई में यूपीआई भुगतान कर सकेंगे |

फोन-पे उपयोगकर्ता अब नियो-पे टर्मिनल के जरिये यूएई में यूपीआई भुगतान कर सकेंगे

फोन-पे उपयोगकर्ता अब नियो-पे टर्मिनल के जरिये यूएई में यूपीआई भुगतान कर सकेंगे

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 09:41 PM IST, Published Date : March 28, 2024/9:41 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर जाने वाले वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी फोन-पे ऐप के उपयोगकर्ता अब मशरेक के नियो-पे टर्मिनल पर ‘यूपीआई’ का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। वॉलमार्ट समूह की डिजिटल भुगतान कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फोन-पे ने बयान में कहा कि लेनदेन को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) द्वारा सुगम बनाया जाएगा। खाते से कटौती (डेबिट) भारतीय रुपये में होगी, जो मुद्रा की विनिमय दर दिखाएगा।

नियो-पे टर्मिनल खुदरा दुकानों, रेस्तरां के साथ-साथ पर्यटक और छुट्टियां बिताने के स्थलों पर उपलब्ध है।

फोन-पे के अंतरराष्ट्रीय भुगतान के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश पई कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ ग्राहक अब आसानी से यूपीआई के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। डिजिटल भुगतान को सक्षम करना न केवल सुविधा के लिए फोन-पे की प्रतिबद्धता दर्शाता है, बल्कि आज के यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को भी पूरा करता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers