निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश सितंबर में आधा हुआ: रिपोर्ट |

निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश सितंबर में आधा हुआ: रिपोर्ट

निजी इक्विटी, उद्यम पूंजी निवेश सितंबर में आधा हुआ: रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 15, 2021/12:01 am IST

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी कोषों द्वारा किया गया निवेश अगस्त के 10.9 अरब डॉलर की तुलना में सितंबर में आधा होकर 4.8 अरब डॉलर रह गया। लेकिन एक साल पहले की इसी अवधि के 4.3 अरब डॉलर से अधिक है। बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।।

परामर्श कंपनी ईवाई और उद्योग के लिये जन संपर्क करने वाली आईवीसीए की रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद निवेश और स्टार्ट-अप निवेश में तेज उछाल के साथ जुलाई-सितंबर की तिमाही अवधि में निवेश 3.4 गुना बढ़कर 25.3 अरब डॉलर हो गया।

ईवाई में भागीदार विवेक सोनी ने कहा, ‘‘हमारे विचार में, हम 2021 में पीई/वीसी निवेश देख सकते हैं और ये क्रमशः 70 अरब डॉलर और 50 अरब डॉलर के पार हो सकते हैं।’’

भाषा कृष्ण रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)